जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथवाड़ा गांव के एक युवक को जाति आधारित व्हाट्सएप ग्रुप बनाना महंगा पड़ा. गांव के ही कुछ लोगों द्वारा युवक के घर पर चढ़कर पूरे परिवार की पिटाई कर दिया गया. पीड़ित सुखदेव पासवान ने बताया कि हमारे छोटे बेटे वीरेंद्र पासवान द्वारा एक जाति आधारित व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. जिसको लेकर गांव के कुछ दबंग युवकों द्वारा मेरे छोटे बेटे के साथ मारपीट किया गया. जब हम लोग मारपीट कर रहे युवक को समझाने गए तो वह लोग वहां से भाग गए, जिसके बाद मारपीट करने वाले युवकों द्वारा 20 से 25 की संख्या में गांव के ही अन्य युवकों को बुलाकर हमारे घर के अंदर घुस कर मारपीट किया है.
दबंग युवकों द्वारा किए गए मारपीट में सुखदेव पासवान, चुनमुन पासवान, प्रेमचंद पासवान, नगमी देवी को गंभीर चोट आई है. जिसका इलाज जमुई सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वही पीड़ित परिवार द्वारा गांव के दीपक सिंह, रजनीश सिंह, केशव सिंह,मोहन सिंह एवं अन्य लोगों पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है. सिकंदरा थाना की पुलिस को इस लड़ाई के बारे में सूचना मिल चुकी है लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार द्वारा मामले की लिखित शिकायत नहीं की गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट