लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लक्ष्मीपुर में आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गुरुवार से नामांकन पत्रों के जांच शुरू की गई. जिसमें जांच के द्वितीय दिन वार्ड सदस्य पद के नामांकन पत्रों की जांच की गई.
इस दौरान एक नामांकन पत्रों को रद्द किया गया. जिसमें एक वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार का नाम शामिल हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के समापन के बाद गुरुवार से नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू की गई. जिसमें द्वितीय दिन एक लोग का नामांकन पत्र रद्द किया गया.
रद्द किए गए नामांकन पत्रों में मोहनपुर पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए द्वारा दिया गया जिसमे जाति प्रमाण पत्र गलत पाया गया. इसके लिए नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया एवं कल शनिवार को मुखिया पद एवं समिति पद के लिए स्कूटनी की जाएगी.
लक्ष्मीपुर से सुनील कुमार की रिपोर्ट