सिकन्दरा आवासीय शांति बिद्या मंदिर सिकन्दरा में वर्ग 1 से वर्ग 8 तक के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता बिद्यालय संचालक कृष्ण कुमार के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में टॉप फाइफ बच्चों को चुना गया।इस मौके पर बिद्यालय संचालक के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में सिकन्दरा थाना अध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक को बच्चों को पुरिस्कृत करने को लिए बुला गया था।जहाँ थाना अध्यक्ष ने पहुँच कहा कि बच्चों में कलात्मक भावना के विकास के लिए पेटिंग प्रतियोगिता अति आवश्यक है। इस प्रकार के आयोजन करने से बच्चों के मानसिक विकास बढ़ता है।
वही प्रतियोगिता में बच्चे ने स्वच्छ भारत, हरियाली, वन पर्यवरण, जैसे कई अच्छी पेंटिंग बनाई।जिसमे कुल 20 बच्चों ने भाग लिए था जिसमे टॉप फाइफ को चुना गया एवं उससे थाना अध्यक्ष के द्वारा मैडल और पुस्तक दे कर उसके प्रोत्साहित किया गया।वही सभी बच्चों को आगे ओर अधिक मेहनत कर अपने जीवन मे आगे बढ़ने की बात कही।वही बिद्यालय संचालक के द्वारा सिकन्दरा थाना अध्यक्ष सहित सभी पत्रकार को डायरी कलम दे कर समानित किया गया।इस मौके पर बिद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार शिक्षक इंद्र भूषण कुमार शिक्षिका अर्पणा भारती अंशु कुमारी वर्षा कुमारी राजीव कुमार मदन कुमार आदि उपस्थित थे।