सोनो, स्वास्थ्य विभाग जमुई के द्वारा बिति मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में आमजनों के लिए टचलैस सैनिटाइजर मशीन लगा दी गई है । जिसका संचालन बुधवार से प्रारंभ किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो के चिकित्सक डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों व आमजनों के लिए टचलैस सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है , जिसमे अस्पताल आने वाले सभी लोग मशीन के समीप अपना हाथ रखते ही उनका हाथ सैनिटाइज हो जायेगा । उन्होंने बताया कि इस मशीन को लगाये जाने से अस्पताल पहुंचने वाले सभी मरीजों का हाथ सैनिटाइज हो जाने से इस कोरोना काल मे अस्पताल पदाधिकारीयों के अलावा सभी अस्पताल कर्मी काफी हद तक सुरक्षित रह सकेंगे ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट