सोनो,प्रखंड के कटियारी रोड में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए नए अस्पताल का हुआ उद्घाटन. क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मद्देनजर लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य मां तारा सेवा सदन का उद्घाटन जमुई के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ इंदु गुप्ता द्वारा किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुखिया संघ के अध्यक्ष जमादार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक अरुण देव राय, लालीलेवार मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव, रजौन की पूर्व मुखिया अनीता देवी सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य उपस्थित थे| मां तारा सेवा सदन में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ प्रियंका कुमारी जहां क्षेत्रवासियों को अपनी सेवा प्रदान करेंगी, वहीं जनरल फिजिशियन के रूप में डॉ नवनीत पांडे सेवा के लिए उपस्थित रहेंगे.
प्रखंड में स्वास्थ सेवा में बेहतर चिकित्सीय सुविधा की कमी को सेवा सदन के कुशल डॉक्टरों द्वारा पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो सके. मौके पर उपस्थित निदेशक और डॉक्टरों ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी इसी स्त्री रोग विशेषज्ञ के ना होने से महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरे प्रखंड या जिला का चक्कर लगाना पड़ता है. क्षेत्र में अस्पताल खुल जाने से महिला सहित अन्य लोग इस सुविधा का लाभ अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उठा पाएंगे, जहां उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा.