बरहट– जमुई जीआरपी पुलिस ने अप हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान 8 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया। जानकारी देते हुए जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए अप हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग की जा रही थीं।इसी क्रम में आगे साधारण बोगी शौचालय के पास लावारिस हालत रखा एक पेंट का डब्बा मिला। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से डब्बे के बारे में जब पूछताछ की गई तो सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की।इसके बाद डब्बा को ट्रेन से नीचे उतार कर चेकिंग की गई तो । ब्लू एंपीरियल कंपनी 750ml का 8 बोतल विदेशी शराब शराब को बरामद किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात तस्करों के विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जांच अभियान लगातार जारी रहेगी।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट