🔴मृतक की पत्नी ने दिया था धरना,एसपी के कड़े रुख की वजह से दो आरोपी ने किया सरेंडर
🔴हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपी ने थाना में सरेंडर कर दिया है.जबकि तीसरे आरोपी के घर जमुई पुलिस रविवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी
जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेवसर गांव निवासी शंकर यादव की 7 अगस्त 2019 को हुई हत्या मामले में जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के सख्त रूप की अपनाते हुए सदर डीएसपी को ताबड़तोड़ छापेमारी चलाकर फ़ौरन नामजद तीनो आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.इसके बाद सदर डीएसपी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में बनी टीम में सिकंदरा थानाध्यक्ष सदाशिव साहा ने अभियुक्त के ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया ततपश्चात फ़रार तीन आरोपी में से दो आरोपी सूरज यादव,पिता-बनारसी यादव एवं रहीश यादव,पिता-गरीब यादव,साकिन-खेवसर,थाना-सिकंदरा ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.
देखे जमुई टुडे वायरल न्यूज़ वीडियो-
jamui, सौरभ हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त तूफानी यादव गिरफ्तार, देखिए इस सनसनीखेज घटना की पूरी कहानी
बता दे की जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेवसर गांव निवासी शंकर यादव की 7 अगस्त 2019 को हुई हत्या मामले में मृतक की पत्नी किरण देवी ने शुक्रवार को अपने पति के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमुई समाहरणालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया था.मृतक की पत्नी ने बताया कि वर्ष 2019 में हुई पति की हत्या मामले में सिकंदरा थाना कांड संख्या 218/19 दर्ज कराया था.लेकिन अब तक कोई करवाई नही की गई है.वही धरना के बाद मृतक की पत्नी ने जमुई पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मांग की थी.वही जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फ़ौरन जमुई सदर डीएसपी ड़ॉ राकेश कुमार को टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की वजह से 24 घण्टे के अंदर दो आरोपी ने जमुई पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया जबकि तीसरे की कुर्की जब्ती रविवार को की जाएगी.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट
नए साल में अगर बिताना चाहते हैं,प्रकृति सुंदरता के बीच अपना समय, तो एक बार घूम आइए पुनासी डैम