जमुई/चकाई, थाना क्षेत्र के रंगनिया मोड़ पर बुधवार की दोपहर बाद सरौन के युवक बसंत यादव की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद जैसे ही गुरुवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा परिजनों ने शव के साथ चकाई- गिरिडीह मुख्य मार्ग को सरौन मोड़ के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे परिजन 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम कर दिए जाने के कारण दोनों और सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई. भीषण गर्मी के कारण सड़क जाम में फंसे लोगों और छोटे बच्चों को काफी परेशानी हुई.
देखिए वीडियो,बहन के घर जा रहे एक युवक की दो अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया हत्या
इस दौरान चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी,बीडीओ दुर्गा शंकर,सीओ राकेश रंजन, झाझा सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह, चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, डीपीआरओ बबुआ पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सूली राय जाम हटाने के प्रयास में जुटे रहे. लेकिन सड़क जाम कर रहे लोग हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे थे. वह एसपी व डीएम को भी घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की और जमकर अपना आक्रोश जताया.
वही दिन के 1:00 बजे के करीब लगातार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समझाएं बुझाए जाने के बाद एवं कुछ स्थानीय बुद्धिजीवी युवाओं द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के बाद 5 दिन का समय दिए जाने और हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिए जाने पर परिजनों ने शव को हटा लिया और सड़क जाम समाप्त कर दिया,जिसके बाद आवागमन प्रारंभ हो सका.
विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट