ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर मिला सम्मन
लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर पटना सचिवालय के सभागार में लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। बता दें कि इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर राज्य के 8 जिला अंतर्गत 8 पंचायत के मुखिया का चयन किया गया था। जिसमें लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत हरला पंचायत के मुखिया कोमल कुमारी का भी नाम शामिल था। इसी को लेकर उन्हें बीआरएल पीएस के निर्देशक राहुल कुमार यूनिसेफ के नसिफा विनीत और विनय तिवारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसको लेकर मुखिया कोमल कुमारी ने बताया कि जिस कार्य को लेकर मुझे सम्मान दिया गया है। यह पंचायत वासियों की देन है।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट
हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी पटना में हुई सम्मानित
