अलीगंज, प्रखंड क्षेत्र अलीगंज, में शनिवार को अलीगंज, आढा,चंद्रदीप, कैथा,दिन्नगर, दरखा, सहोडा, मरकाम ,जाखड़ा,मिर्जागंज, सहित दर्जनों गांव में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ नमाज पढ़ी और नमाज के दौरान अल्लाह की इबादत कर मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी। वहीं, सभी गांव के ईदगाह एवं मस्जिदों में ईद- उल- फितर की एक साथ नमाज पढ़ी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। अलीगंज ईदगाह के मैदान, नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। दरअसल, शुक्रवार रात चांद दिखाई देने पर मौलाना ने शनिवार को ईद का त्योहार मनाए जाने का ऐलान किया।
ईद को लेकर ही शुक्रवार को अलीगंज बाजारों में बच्चों से लेकर बड़े तक सभी खरीदारी करने में जुटे रहे। वहीं मुस्लिम समाज के द्वारा ईद मिलन समारोह का योजन किया गया, जिसमे उपस्थित जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील व्यास, प्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव,समाज जदयू किसान परकोष्ठ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो,अलीगंज मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद, उप प्रमुख प्रतिनिधि अरमान आलम, सिंह,को ईद के मौके पर टोपी पहना कर सम्मानित कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दिए, वहीं सभी उपस्थित प्रतिनिधि ने कहा की ईद का त्योहार शांति,एवं भाई चारे,प्यार की त्योहार है,इसमें लोग एक दूसरे गले मिलकर गिले शिकवे भूलकर ईद मुबारक बाद देते है, आज हमलोगो को समाज में एक साथ मिल जुलकर रहने की प्रेरणा भी मिलती है,प्रतिनिधि ने का की इतना स्नेह एवं प्यार देख कर बहुत खुशी हो रही,अलीगंज मुस्लिम भाइयों को तहे दिल से सुक्रगुजार हूं।
वहीं ईद उल.फितर की नमाज के बाद सिवईया, खीर और अन्य पकवान खाए। सभी जगहों पर ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई,नमाज के दौरान मस्जिद व ईदगाह के बाहर शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किए गए, मौके पर मुमताज उपसरपंच प्रतिनिधि,चंदू पासवान,बखोरी पासवान,जितेंद्र पासवान,दिलीप महतो,मनोज महतो,सतेंद्र कुमार,रामाशीष कुमार,अजीत पासवान,सदर औरंगजेब ,सद्दाम मुतवल्ली,वार्ड प्रतिनिधि गब्बर,डबलु,मकबूल, आदिल,राजा, साहेब,गुड्डू सरदार,मोहम्मद रौसन,अलाउद्दीन सरदार, हारून,सादिक,मुन्ना,इरशाद,राजा उल,असलम मियां,मजीद मियां, दिलसाद,नेहाल,अब्दुल,रज्जाक, सहित कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट