जमुई,आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेन्द्र सिंह मौर्य के नेतृत्व में सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने शनिवार को बाइक रैली निकाला। रैली मलयपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर से निकलकर बाबा ढाबा होते हुए कटौना मोड़ ,पत्नेश्वर धाम मोड, कचहरी चौक, जमुई बाजार ,मलयपुर बाजार आदि जगहों का भ्रमण कर लोगों को हर घर तिरंगा का संदेश दिया।
इस मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट जोगेन्द्र सिंह मौर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा की सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 13 से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाकर इस अभियान को सफल बनाएं। राष्ट्रीय ध्वज देश को जोड़ने के साथ-साथ हमें राष्ट्र सेवा में समर्पित करने के लिए जागरूक करता है। वही रैली में द्वितीय कमांडेंट अधिकारी ललन कुमार,मनोज कुमार, उप कमांडेंट अधिकारी बीके चौधरी एवं विजेंद्र कुमार मीणा के अलावा बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान रैली में शामिल थे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट