बरहट, शहर के तर्ज पर गांव में भी प्रत्येक घरों से कचरा उठाव के लिए लोहिया स्वच्छ अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 तहत हर परिवार को एक हरा और एक नीला डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत बरहट प्रखंड अंतर्गत नुमर पंचायत के वार्ड संख्या 3 पेंघी में मुखिया दामोदर पासवान व वार्ड सदस्य पंचा देवी ने 140 लोगों को संयुक्त रुप से डस्टबिन वितरण कर कचरा प्रबंधन का आगाज किया।
इस मौके पर मुखिया दामोदर पासवान में लोगों को बताया की पंचायत के हर घर में कचरे को रखने के लिए लोगों एक हरा एक नीला रंग का डस्टबिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नीला डस्टबिन में सूखा कचरा और हरा डस्टबिन में गीला कचरा को इकट्ठा करके रखना है। जिसको लेने के लिए सफाई कर्मी पहुंचेंगे। वहीं वार्ड सदस्य ने बताया कि पंचा देवी ने कहा की इस बात की जरूर ख्याल रखें की दोनों डस्टबिन का उपयोग अलग-अलग कचरे रखने के रूप में अवश्य करें। प्रत्येक दिन कचरे उठाने वाले सफाई कर्मियों को जमा किए हुए डस्टबिन में कचरे सौंप दें। जिससे वार्ड को स्वच्छ रखने में सहयोग मिले। वहीं इस मौके पर वार्ड सचिव मोहम्मद मासूम, सचीन कुमार दास, गुड्डू कुमार, संगीता देवी ,सुनना देवी सहीत बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजुद थे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट