कोरोना संकट और लॉक डाउन के वजह से झारखंड में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. 40 से अधिक ट्रेनें और बसों से लगभग दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों और छात्रों को झारखंड लाया जा चुका है. ट्रेन, बस के बाद अब हवाई जहाज से आएंगे झारखंड के प्रवासी मजदूर.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने राज्य के फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को हवाई जहाज से लाने का भी वादा किया था.
उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार से कई बार समन्वय भी स्थापित किया.उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि झारखण्ड के कई प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में फंसे है, जहाँ से उन्हें ट्रेन एवं बसों से वापस लाना काफी कठिन हो रहा है. उन सभी जगहों से विशेष उड़ानों के माध्यम से उन्हें रांची लाने की अनुमति दी जाए.मुख्यमंत्री ने विशेष उड़ानों से मजदूरों की वापसी के लिए गृह मंत्री अमित शाह से भी पत्र के माध्यम से आग्रह किया था.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से आज बृहस्पतिवार सुबह 8:15 पर मुंबई से 180 प्रवासी मजदूरों को लेकर एयर इंडिया की विमान मुंबई से रांची के लिए आएगी.