चकाई/जमुई,चकाई पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली छोटूकु मंडल को चकाई थाना क्षेत्र के बिल्ली गादी गांव से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि छुटकू मंडल पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह सिल्फरी स्थित एसबीआई शाखा में नक्सली दस्ते के साथ शामिल होकर बैंक लूटने का आरोप है।
इसके साथ ही उस पर जसीडीह थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव में वर्ष 2013 में पुल निर्माण कार्य के दौरान 8 मजदूरों को अगवा करने एवं मजदूरों को छोड़ने की एवज में लेवी के रूप में मोटी रकम मांगे जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज है।इस पर पूर्व में जसीडीह थाना क्षेत्र के घटित घटना में कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी हो चुकी है।
गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने घर पर आया हुआ है।भेलवा घाटी पुलिस के सहयोग से छोटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल वह चंद्रमंडीह थाना में दर्ज नक्सली घटना में न्यायालय से बेल पर है। इसके बाद उसे जसीडीह की पुलिस-चकाई पुलिस से पूछताछ के लिए जसीडीह ले गई है।
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट