सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए थे. सुबह से ही यह अंदेशा लग रहा था कांग्रेस के मौजूदा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी एक बार फिर जीत कर विधानसभा पहुंचेंगे लेकिन जनता ने उनको इस बार नकार दिया है. जनता ने इस बार सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के उम्मीदवार प्रफुल्ल कुमार मांझी को इस बार सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से जीता कर विधानसभा भेज दिया है. प्रफुल्ल कुमार मांझी को 46901 वोट मिले हैं जबकि सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को 41233 वोट मिले हैं. अगर देखा जाए तो इन दोनों के जीत का अंतर महज 5668 वोट है.
सिकंदरा में कई दिग्गज प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए थे. लोजपा से रवि शंकर पासवान तो लोजपा से टिकट नहीं मिलने की वजह से सुभाष चंद्र बोस भी मैदान में निर्दलीय उतर गए थे. आई पी गुप्ता भी सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में दिग्गज नेताओं में गिने जा रहे थे. लेकिन सिकंदरा विधानसभा की जनता ने सभी को नकारते हुए इस बार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रफुल्ल कुमार मांझी को अपना बहुमूल्य जनाधार दिया.
जमुई से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट