चकाई प्रखंड के मिशन विद्यालय के समीप स्थित एक भवन में ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में देवघर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुमित कुमार ने ग्रामीण चिकित्सकों को ह्रदय रोग संबंधी विषय पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया. इस दौरान उन्होंने ह्रदय संबंधी रोग के दौरान होने वाली परेशानियों से निदान के लिए कई उपाय बताएं. साथ ही कहा कि इन उपायों को अपनाकर रोग संबंधी बीमारियों से निजात पाया जा सकता है.
देखिए वीडियो,JAMUI, विभाग द्वारा पकड़े गए विदेशी एवं देसी शराब को पुलिस लाइन में किया गया नष्ट
अवसर पर ग्रामीण चिकित्सकों ने संगठन मजबूती को लेकर भी आपस में विचार विमर्श किया.कार्यक्रम के समापन के दौरान ग्रामीण चिकित्सकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार राय ,प्रखंड सचिव शक्ति प्रसाद राय ,ग्रामीण चिकित्सक अनिल बर्नवाल,प्रमोद पांडे ,काशी प्रसाद वर्मा ,विजय वर्मा ,अजय कुमार सिंह ,जितेंद्र कुमार राय, चुन्नू यादव, अनिल झा, राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
हृदय संबंधी रोग पर ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
