जमुई, अब होली आने में 2 से भी कम का समय रह गया है, और लोग इसकी तैयारी में जमकर जुट गये है. प्रखंड एवं गांव के हाट बाजारों में रंग अबीर गुलाल की दुकानें सजने लगी है. विभिन्न आकार -प्रकार की पिचकारियां दुकानों में टांग दी गई है.होली में विशेष रूप से पहने जाने वली टोपियां भी सज गई है. इस अवसर पर कुर्ता और पायजामा विशेष रूप से पहना जाता है. जिसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रेडीमेड वस्त्रों के दुकानों पर लगने लगी है.
वही सदा आनन्द रहे यही द्वारे खेले मोहन होली हो जैसे समाजिक पारंपरिक व समाजिक गीतों पर गांव चौपालों में लोग झूमने लगे हैं. पूरे जमुई जिले के प्रखंड एवं गांवों मे शाम ढलते ही होली के गीतों से चौक चौराहा सरोवर होने लगा है. वही चकाई बाजार में इन दिनों लहरी टोला स्थित चौपाल में प्रतिदिन संध्या में होली के गीत गूंजने लगे हैं. ग्रामीण संजय हलवाई, अरुण लहरी, प्रमोद हलवाई, श्रवण लहरी, पप्पू शाह, संतोष साह, नंदलाल केसरी, बजरंगी गुप्ता, उमेश शर्मा ,ऋषि लहरी, कामदेव हलवाई, सुमित शाह, विवेकानंद केसरी आदि लगातार होली के गीतों पर झूमते रहे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
देखिए वीडियो,JAMUI, विभाग द्वारा पकड़े गए विदेशी एवं देसी शराब को पुलिस लाइन में किया गया नष्ट