चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत परांची पंचायत के पकरी गांव से दस दिन पूर्व से गायब प्रियांशु शेखर उर्फ चंदन कुमार दास का शव सड़े गले हालत में सोमवर को गांव के समीप स्थित पकरी नवादा बड़काआहार में तैरता मिला. पुलिस ने आहार से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. शव मिलने से ययुवक के परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार गांव के लोग जब सोमवार को शौच के लिए आहर की ओर गये तो आहर में मृतक के पहने कपड़े को पानी के ऊपर तैरता देखा. उनलोंगो ने गांव आकर युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी.
परिजन एवं गांव वाले आहर पहुंचे और तैर रहे कपड़े से मृतक की पहचान की. तबतक जानकारी पाकर चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सदलबल मौके पर पहुंचे. एसआई संजय कुमार ,जैनेंद्र कुमार ने चौकीदारों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला. शव देखते ही परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और परिजनों के विलाप से वहां का माहौल गूंज उठा. जिससे वहां का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. पुलिस ने मृतक के जेब से दो मोबाईल, कान में लगा इयरफोन भी बरामद किया है.
घटना की जानकारी के बाद एसपी शौर्य सुमन,झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा. बताते चलें कि मृतक युवक बीते 29 जनवरी की शाम से गांव से लापता था. इस संबंध में युवक के पिता द्वारा गांव के ही युवक बुलेट दास द्वारा उसे घर से बुला ले जाने का आरोप लगाते हुए युवक के लापता रहने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
पुलिस ने कारवाई करते हुए युवक बुलेट दास को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया था. मृतक प्रियांशु शेखर उर्फ चंदन दास बीएड का छात्र है और देवघर में रहकर पढ़ाई करता था. बीते 29 जनवरी की शाम 4:00 बजे के करीब वह बाइक से घर आया था. घर में बाइक और बैग रखकर वह घर से निकला. उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. 29 जनवरी की शाम को वह गांव के भातुरायडीह चौक के समीप देखा गया था.उसके बाद से उसका कोई पता नही चल पाया था. आज शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट