सोनो, परवाज स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर एमएस परवाज द्वारा फादर्स डे के मौके पर सभी गरीबों को मुफ्त एंबुलेंस सुविधा देने का शुभारंभ किया गया है. उनके द्वारा मुफ्त एंबुलेंस सुविधा मिलने से क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.डॉक्टर परवाज लगातार क्षेत्र के गरीब निस्सहाय जनता की सेवा तन-मन-धन से करते रहे हैं. फादर्स डे के मौके पर उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए बताया कि हमारे पिता बचपन में ही गुजर गए थे उनकी कमी हमेशा मेरे जीवन में खलती रही है. उन्होंने अपने पिता को याद करके एक कविता हमारे न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से साझा किया है. और कहा कि आज पितृ दिवस (Father’s Day) है। हम सभी अपने पिता का स्मरण करें, उनके असीम और अद्भुत प्यार और त्याग के प्रति आज का दिन समर्पित करें.पिता को हम अनगिनत भूमिकाओं में देखते हैं.उनमें से मात्र सात तरह की भूमिका में मैंने उन्हें याद किया है.
बच्चों के लिए हर वक़्त खुशी तलाशने का नाम है पिता,
अपने हिस्से की छांव भी बच्चों सौंप देने का नाम है पिता,
अपनी तकलीफों की कभी शिकायत ना करने का नाम है पिता,
सुबह शाम कठोर परिश्रम में जुटे रहने का नाम है पिता,
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के रात दिन सपने देखने का नाम है पिता,
बच्चों की मुस्कराहट अपने चेहरे पर ओढ़ कर खुश होने का नाम है पिता,
पिता एक ऐसी पुस्तक का नाम है जिसमें अधिकार का अध्याय ही नहीं है; सिर्फ कर्तव्य हैं ; वो कर्तव्य निभाने का नाम है पिता….
माँ की तरह पिता भी एक विराट रूप है, उसे शब्दों में परिभाषित करना मुमकिन नहीं है.पिता तो बस पिता होता है, विराट स्वरूप पितृ दिवस (Father’s Day) की सभी को एक बार शुभकामनाएँ. डॉक्टर एम एस परवाज