चकाई के विधायक सह मंत्री सुमित कुमार सिंह विधानसभा के विकास के लिए जनकल्याण योजनाएं एवं परियोजनाओं का लगातार शिलान्यास कर रहे हैं. उन्होंने चकाई के जनता से वादा किया था कि चकाई को चंडीगढ़ बनाएंगे.आज उसी की कड़ी में एक साथ छह पुल के निर्माण के निर्माण कार्य का शुभारंभ मंत्री सुमित कुमार सिंह जी ने किया.
आगे उन्होंने कहा कि चकाई विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों का विकास मेरा सर्वोपरि लक्ष्य है.एक साथ छह पुल के निर्माण का शिलान्यास किया, इसके बनने के बाद 65-70 किमी की दूरी सिमट कर 25-30 किमी हो जाएगी. पिछले चुनाव प्रचार के दरम्यान मैं बोंगी, बरमोरिया, पोंझा आदि इलाकों में इन पुलों की जरूरत को मैंने महसूस किया. तभी इसको बनाने का निर्णय किया था. आज वे शिलान्यास करते हुए ऐलान किया कि अगले छह माह में यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा. अगली दीवाली तक ही लोग इसका उपयोग करने लगें, यही मेरी ख्वाहिश है.
मंत्री सुमित सिंह ने आगे कहा कि चकाई विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास मुझपर जताया है, उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं.क्षेत्र का संतुलित और सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है. लोगों की सुविधाओं और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की विकास के लिए मुझे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का विशेष आशीष मिलता रहता है.यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है,कि मुझे उनके नेतृत्व में विकासपरक राजनीति करने का अवसर मिला. जनकल्याणकारी योजनाओं एवं परियोजनाओं की शीघ्र स्वीकृति मिलने से लेकर उन्हें तत्काल साकार करना हमारा लक्ष्य रहता है.जिसका सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है।
चकाई प्रखंड के अंतर्गत 6 उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास
अत्यंत नक्सल प्रभावित पोझा पंचायत के बेलखरी नदी पर T05 पोझा से पथरिया पथ में उच्चस्तरीय पुल,अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोंगी पंचायत में T05 पोझा से पथरिया पथ में बोंगी नदी पर उच्चस्तरीय पुल,पोझा से पथरिया रोड में पथरिया जोर पर उच्चस्तरीय पुल,T05 पोझा से पथरिया में मधुपुर नदी पर उच्चस्तरीय पुल,पोझा से पथरिया रोड में मड़वा जोरिया1 पर उच्चस्तरीय पुल, मड़वा जोरिया 2 पर उच्चस्तरीय पुल.
मंत्री सुमित सिंह ने पुलों का शिलान्यास करते हुए कहा की मैं क्षेत्र के लोगों का कई बहुप्रतीक्षित मांग पूरा हो रहा है, यह मेरे लिए गौरव की बात है.मैं यह कर पाने में सहभागी बना, इसके लिए भगवान के बाद चकाई-सोनो की महान जनता, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल से आभारी हूं.
मौके पर जमुई जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी जी, राजीव रंजन पांडेय जी, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश राय जी, कृष्णा मण्डल जी, पवन जी, प्रकाश पण्डित जी, भैया लाल मरांडी जी, उल्फत अंसारी जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट