सिकंदरा थाना क्षेत्र के गौहरनगर गांव में 11 दिन पूर्व गोली कांड में गोली लगने से घायल युवक विकास कुमार की इलाज के दौरान शनिवार को पटना में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक गौहर नगर गांव में कामेश्वर पासवान एवं अशोक यादव के बीच बरसों से जमीनी विवाद को लेकर आपस में तनाव चल रहा था. इसी क्रम में 3 मई को विवादित जमीन पर आम तोड़ने को लेकर विवाद काफी बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ गया की गौहरनगर गांव निवासी कामेश्वर पासवान के पुत्र के द्वारा आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई थी. जिसमें एक गोली अशोक यादव के पुत्र विकास कुमार के पेट में लग गई थी.
गोली लगने से विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे जमुई से पटना रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान पटना में 11 दिन के बाद शनिवार को इसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. वही गोली लगने के उपरांत 5 दिन बाद घायल विकास कुमार के पिता अशोक यादव के द्वारा सिकंदरा थाना में गांव के ही कामेश्वर पासवान एवं इसके पुत्र अजीत पासवान, कौशल कुमार, अमित कुमार पर नामजद एवं दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी. जिसके बाद शव को लेकर शनिवार की देर शाम परिजन घर पहुँचे.जिसके बाद सुबह सिकन्दरा लछुआड़ के मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया. मौके पर पहुँचे सिकन्दरा थाना अध्यक्ष जितेन्द्र देव दीपक पुलिस अँचल निरीक्षक अरविंद कुमार ने समझा बुझा कर जाम को हटाया गया. वही उन्होंने अस्वासन दिया कि जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाएगा.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट