जमुई, झाझा थाना क्षेत्र के धोबियाकुरा गांव में पारस के पेड़ पर 11 वर्षीय नाबालिक का शव लटका मिला। नाबालिक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक नाबालिग की पहचान धोबियाकुरा गांव निवासी मोहम्मद नौशाद अंसारी के 11 वर्षीय पुत्र मोहम्मद समीर अंसारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक समीर अंसारी 4 बजे शौच के लिए घर से बाहर गया था। उसके बाद काफी देर तक शौच करने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने गांव में उसकी खोजबीन शुरू कर दी. गांव में काफी देर खोजबीन करने के बाद भी जब समीर का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने बीती रात 10:00 बजे झाझा थाना को सूचना दिया।
बताया जाता है कि अगले दिन सुबह गांव के ही तनवीर अंसारी ने बच्चे का शव पारस के पेड़ पर लटका देखा। जिसके बाद तनवीर शोर मचाने लगा। जिससे स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सबको पेड़ से नीचे उतारा गया। सब के गुप्तांग में चोट का निशान मिला है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना झाझा थाना को दिया। जिसके बाद जिसके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा रविशंकर प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए।मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटनास्थल से मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट