जमुई, हर्षोल्लासपूर्वक 75 वें स्वतंत्रता दिवस पूरा भारत मना रहा है 15 अगस्त को भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी देश में 15 अगस्त के दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था . देश की आजादी के लिए वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी तब जाकर कहीं भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में सामने आया.
यही वजह है कि यह दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है और इससे हर साल मनाया जाता है. वही आज 15 अगस्त 2021 को जमुई के अड़सार गांव में समाजसेवी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शमशाद आलम द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर शमशाद आलम द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भारत के आजादी में जी-जान लगाकर कुर्बान होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अड़सार के ग्रामीण मौजूद थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
समाजसेवी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शमशाद आलम ने किया झंडोत्तोलन
