जमुई ,हर्षोल्लासपूर्वक 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरा भारत मना रहा है 15 अगस्त को भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी. देश में 15 अगस्त के दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. देश की आजादी के लिए वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी. तब जाकर कहीं भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में सामने आया.
यही वजह है कि यह दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है और इससे हर साल मनाया जाता है. वही आज 15 अगस्त 2021 को जमुई शहर के महिसौड़ी चौक पर समाजसेवी कन्हैया साहू के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया मौके पर 9 जवान जय किसान सेवा समिति के सदस्य बंटी साह, बिट्टू कुमार, सोनू रावत, आकाशदीप, रंजीत रावत एवं महिसौड़ी के तमाम युवा मौजूद रहे हैं.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई के महिसौड़ी चौक पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
