जमुई,कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जमुई जिला स्तर पर ऑनलाइन मीटिंग के जरिए सारे राज्य और सारे जिला के एडमिन पदाधिकारी नेशनल ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री प्रथीतेश्वर झा की उपस्थिति में पूरे बिहार के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया शिक्षकों के हित में कार्य कर रहा है और आगे भी करते रहेगा. पूर्व में भी कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पूरे देश भर के शिक्षकों के लिए •फ्री जॉब पोर्टल •फ्री रजिस्ट्रेशन और •फ्री एप्लीकेशन मुहैया कराया है.
आज की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का यह है कि कोचिंग संस्थाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए निः शुल्क ईएमआई सुविधा लेकर आया है. यह शिक्षकों के हित में बहुत ही बड़ा सराहनीय कदम है. कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का. जैसे कि मान लिया जाए किसी संस्थान का फीस ₹20000 है और छात्र एक बार में देने के लिए सक्षम नहीं है तो छात्र सीएफआई का एक फॉर्म भरेंगे और 2 घंटे के अंदर उनका लोन इशू हो जाएगा और कोचिंग संचालक को 24 घंटे के अंदर पूरा पैसा उनके अकाउंट में आ जाएगा.
CFI ने आह्वाहन किया है कि सभी कोचिंग जिला स्तर पर पंजीकरण करें ताकि उनको सरकारी तथा गैर सरकारी लाभ मिलता रहे तथा निजी शिक्षकों को मिलेगा आसानी से कम ब्याज दर पर लोन. मीटिंग में लड्डू सर, टिंकू सर, शैलेश सर एवं उदय सर ने यह तय किया कि आगामी शनिवार 28 अगस्त को रात्रि 9.00 बजे के ऑनलाइन मीटिंग के बाद जिला स्तरीय टीम का ऐलान किया जाएगा.
इस वर्चुअल मीटिंग में 35 से ज्यादा जमुई के निजी शिक्षकों की उपस्थिति थी और बिहार के CFI उपाध्यक्ष श्री एम के भारती , बिहार CFI ज्वाइंट सेक्रेटरी रंजीत सर तथा मनोज कुमार सर ने उनको अवगत कराया इन सब फैसिलिटी के बारे में. कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के झारखंड टीम की तरफ से झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह झारखंड के ज्वाइंट सेक्रेट्री विकास तिवारी सर आदि शिक्षक उपस्थित थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट