जमुई/चकाई,लंबी चुप्पी के बाद नक्सलियों ने जमुई में एक बार पुन: अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.नक्सलियों ने पिता-पुत्र की हत्या कर क्षेत्र में एक बार फिर अपने नाम का दहशत फैला दिया है. घटना चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंगी पंचायत के बराटांड़ गांव की है. बता दें कि लगातार चल रही कांबिंग ऑपरेशन से लम्बे समय तक नक्सली बैकफूट पर नजर आ रहे थे. लेकिन बुधवार की रात अचानक घर में सो रहे पिता पुत्र को बाहर निकालकर नक्सलियों ने गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी और दोनों पर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाया है.घटना के बाद से गांव सहित चकाई क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.बता दें कि नक्सलियों ने 60 वर्षीय सोफे सोरेन की हत्या के बाद कुदाल से उसके एक हाथ को भी काट डाला है.
दर्जन भर हथियारबंद नक्सलियों का दस्ता बुधवार की देर रात बाराटांड गांव पहुंचा और घर में सो रहे गांव के 60 वर्षीय सोफे मरांडी एवं उसके पुत्र 35 वर्षीय अर्जुन मरांडी को घर से बाहर निकाला और एसएलआर रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है.पर्चा में पुलिस मुखबिरी करने वालों का यहीं अंजाम, पुलिस मुखबिरी करने वाले सावधान हो जाएं जैसे धमकी भरे स्लोगन लिखे गए हैं.
इधर ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना चकाई पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बावजूद चकाई पुलिस सुबह करीब 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची.पुलिस को घटनास्थल से एसएलआर का कई खोखा भी बरामद हुआ है. जमुई जिले का अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने और पिता पुत्र की हत्या के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर ASP अभियान सुधांशु कुमार, चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी, चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा समेत सीआरपीएफ एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
चकाई से विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट