सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान द्वारा लगातार पूरे बिहार में शिक्षा का अलख जगाने के लिए बालवाड़ी केंद्र खोला जा रहा है. संस्था द्वारा पूरे बिहार में अब तक कुल 1270 बालवाड़ी केंद्र खोले जा चुके हैं. आज संस्थान द्वारा मोकामा बाढ़ पंडारक पटना में 95 नए बालवाड़ी केंद्र खोला गया. इस मौके पर संस्था के सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान प्रतिबद्ध है. हमारे संस्था द्वारा पूरे बिहार के एक एक वैसे सुदूरवर्ती इलाके में संस्थान खोला जाएगा जहां पर लोग शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं है और वहां तक शिक्षा की मशाल नहीं जल पाई है.
आपको बताते चलें कि सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान द्वारा बालवाड़ी केंद्र का संचालन किया जाता है. संस्था द्वारा वैसे जगहों पर केंद्र खोला जाता है जिस जगह के लोग शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं है और आर्थिक रूप से अपने बच्चों को पढ़ाने में सक्षम नहीं है. संस्था द्वारा मुफ्त शिक्षा तो मुहैया कराया ही जाता है इसके साथ ही बच्चों को पोषाहार युक्त भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है. इस मौके पर सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान के सचिव उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष रघुनाथ पान्डे, कोषाध्यक्ष कुन्दन कुमार एवं सभी सदस्य मौजूद थे.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क