घटनास्थल पर मौजूद झाझा थानाध्यक्ष राजेश सरण
जमुई, झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर-कावर मार्ग पर मछिंद्रा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने 11वीं क्लास के छात्र को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे 11वीं क्लास के छात्र की मौके पर मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान दादपुर केसोपुर निवासी शिक्षक अशोक यादव के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि प्रिंस कुमार मोटरसाइकिल से अपने लैपटॉप बनवाने के लिए जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक प्रिंस कुमार को टक्कर मार दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मृतक प्रिंस कुमार का सिर ट्रक के टायर के नीचे आ गया जिससे मौके पर ही प्रिंस कुमार की मौत हो गई।मामले की जानकारी मिलते ही झाझा थानाध्यक्ष राजेश सरण मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस मृतक प्रिंस कुमार के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है। वही ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जमुई टूडे न्यूज डेस्क