जमुई/चकाई, प्रखंड में 15 वां वित्त की राशि अब तक खर्च नहीं किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर मुखर हो चुके प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष आगामी 12 जनवरी को एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया है. इसको लेकर शनिवार को प्रमुख कार्यालय में प्रखंड प्रमुख हेमा देवी की अध्यक्षता में प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने एक बैठक कर धरना देने को लेकर निर्णय लिया. बैठक में प्रमुख हेमा देवी ने बताया कि चकाई प्रखंड को 15 वां वित्त का प्रथम किस्त की राशि 29 जून 2020 को ही प्राप्त हुआ है और 15 वा वित्त के तहत ली जाने वाली योजना को सभी समिति सदस्यों से पंचायत समिति की बैठक में 5 अगस्त को ही पारित कर दिया गया.
देखे जमुई टुडे वायरल न्यूज़ वीडियो-
jamui, सौरभ हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त तूफानी यादव गिरफ्तार, देखिए इस सनसनीखेज घटना की पूरी कहानी
पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा योजना नहीं खोला गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बार-बार यह कह कर टाल दिया जाता है कि उप विकास आयुक्त का आदेश नहीं है.कभी डोंगल तो कभी जीपीडीपी का हवाला दिया जाता है. इस संदर्भ में 5 दिसंबर 2020 को चकाई प्रमुख एवं उप प्रमुख द्वारा उप विकास आयुक्त से मिलकर गुहार भी लगाई गई.लेकिन उपविकास आयुक्त द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब बाध्य होकर सभी पंचायत समिति सदस्यों को प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ 12 जनवरी को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लेना पड़ा है. इस संदर्भ में धरना की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी जमुई ,चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह, जिलाधिकारी जमुई एवं चकाई थाना अध्यक्ष को लिखित रूप से दी गई है. बैठक में उप प्रमुख अनुष्ठा देवी, पंचायत समिति सदस्य नूना देवी ,राकेश ठाकुर , दिलीप कुमार पासवान , रिंकी देवी, उदय यादव ,सबीना टुड्डू, बबीता देवी, रविंद्र शाह, एबला खातून, अविनाश पंडित, सीमा देवी ,सरिता देवी, पिंकी देवी ,गीता देवी आदि शामिल हैं.बैठक के बाद पंचायत समिति सदस्यों ने अंचलाधिकारी अजीत झा को धरना के लिए आवेदन दिया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
नए साल में अगर बिताना चाहते हैं,प्रकृति सुंदरता के बीच अपना समय, तो एक बार घूम आइए पुनासी डैम