शुक्रवार की रात्रि 9ः50 बजे से ही रेलकर्मी मननपुर स्टेशन के गेट संख्या 51 से हुआ था लापता
झाझा,बाराजोर के रहने वाले एक रेलकर्मी का मननपुर स्टेशन के गेट संख्या 51 से अचानक लापता हो जाने के बाद पुलिस लापता रेलकर्मी को 15 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. रेलकर्मी की पहचान झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त बाराजोर गांव निवासी रंजीत यादव के रूप मे हुई है. परिजनो को मामले की जानकारी तब मिली जब रात्रि मे दस बजे परिजनो के द्वारा रंजीत का मोबाईल बंद पाया गया. इधर रेलवे कर्मचारी से लेकर रेलवे जीआरपी,रेलवे आरपीएफ को भी जानकारी दूसरे रेलकर्मी के द्वारा दी गयी. जिसके बाद आरपीएफ एवं जीआरपी भी मामले को गंभीरता से लेते हुये जाॅच पड़ताल घटना के बाद से ही शुरू कर दिया था.
वही 15 घंटे के बाद रंजीत को पुलिस ने चरकापत्थर के मरियम पहाड़ी क्षेत्र से बरामद किया है।इस संदर्भ मे क्यिूल रेल डीएसपी इमरान परवेज ने रेलकर्मी से हर बिंदुओ पर पूछताछ भी किया. रेल डीएसपी ने बताया कि रेलकर्मी रंजीत की डयूटी शुक्रवार को शाम चार बजे से 12 बजे तक था. रंजीत 9ः50 तक डयूटी पर था और उसके बाद रेलस्टेशन मास्टर ने जब रंजीत से संपर्क करना चाहा तो रंजीत का मोबाइल बंद पाया गया. उसके बाद स्टेशन मास्टर ने दूसरे रेलकर्मी को उक्त गेट पर भेजा तो रंजीत वहाॅ पर अनुपस्थित था. जिसके बाद लगातार रंजीत के मोबाईल पर संपर्क किया गया लेकिन मोबाईल स्वीच ऑफ था.
काफी देर के बाद रेलवे स्टेशन मास्टर ने जमुई रेलपुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद रेलपुलिस मौके स्थल पर पहुॅचर कर जाॅच पड़ताल किया. इस दौरान लगभग सुबह 11 बजे तक मोबाईल स्वीच ऑफ पाया गया. लगातार कोशिश के बाद एक बार उसका मोबाईल ऑन हुआ जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन के आधार पर रंजीत को चरकापत्थर मरियम पहाड़ी क्षेत्र से रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमाद ने बरामद किया. रेलकर्मी रंजीत ने बताया कि डयूटी के दौरान तेजधार हथियार दिखाकर लगभग आधा दर्जनभर लोग उसे जबरन एक वाहन मे बिठाकर लेकर चला गया था. रेलकर्मी का ससुराल चरकापत्थर ही है. बताया जाता है कि ससुराल के एक महिला के साथ अवैध संबंध है.जिसपर रेल डीएसपी ने बताया कि यह बिंदु भी सामने आया है जिसपर पुलिस जाॅच कर रही है.
इधर रेलकर्मी के भाई शत्रुधन ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व रंजीत चरकापत्थर गया था. जहाॅ उसके ससुराल वालो ने उसे बांध कर पीटा था. जिसपर चरकापत्थर थाना मे दोनो पक्षो के बीच समझौता भी हुआ था.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट