चकाई बदियाडीह गांव निवासी एक छात्र 15 दिनों से लापता है, लेकिन उसका अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है. हालांकि चकाई पुलिस छात्र की सकुशल बरामदगी हेतु लगातार प्रयास कर रही है. इस संबंध में छात्र के पिता रामचंद्रडीह पंचायत के बदियाडीह गांव निवासी बच्चू चौधरी ने बताया कि मेरा पुत्र राकेश कुमार चौधरी बीते 31 मार्च 2022 को ट्यूशन पढ़ने हेतु चकाई बाजार जा रहा था. इसी दौरान वह लापता हो गया. काफी खोजबीन की गई लेकिन राकेश कुमार का कोई भी पता नहीं चल पाया. तब थक हार कर चकाई थाना में आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी हेतु गुहार लगाई. वहीं इस संबंध में चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में युवक की सकुशल बरामदगी हेतु लगातार प्रयास कर रही है जल्द ही युवक बरामद कर लिया जाएगा.
श्याम सिंह तोमर की रिपोर्ट
15 दिनों से लापता छात्र का नहीं मिला सुराग, परिजन परेशान
