बरहट, अवैध शराब के विरुद्ध मलयपुर पुलिस ने गादी कटौना गांव में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव निवासी दिलीप मांझी पिता स्व इतवारी मांझी के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए मलयपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था की दिलीप मांझी अपने घर में अवैध शराब बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर युवक के घर छापेमारी कर 16 लीटर देसी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक घर में एक एक लीटर के पॉलिथीन में अलग-अलग जगह छुपाकर शराब को छुपा कर रखा था, जिसे की बरामद कर लिया गया। युवक से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापेमारी में एएसआई नित्यानंद सिंह पुलिस जवान शामिल था।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट