सोनो,16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर द्वारा कैंप में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. विगत 3 अप्रैल को छतीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 22 वीर जवानों के आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजन किया गया. चरकापत्थर कम्पनी के कमांडर अजित कुमार व डा० एम एस परवाज़ द्वारा संयुक्त रूप से मोमत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. और सभी जवानों ने मौन धारण कर उन 22 बीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. इस मौके पर उपस्थित डा० परवाज़ ने वीर शहीद जवानों के प्रति अपना संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान् इसके परिवार वालो को हिम्मत दे. इस मौके पर डा० एम एस परवाज़, एसएसबी कमांडेंट अजीत कुमार, सहायक कमांडेंट संतोष कुमार, डा० वीरेन्द्र सिंह, ए एस आई राजेश सिंह, भूपेन्द्र सिंह सहित एसएसबी जवान उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर द्वारा कैंप में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन
