जमुई, शहर के महिसोड़ी इलाके से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे 16 वर्षीय नाबालिग लड़के की प्रेमिका के घर वालों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार डाला। हत्या करने के बाद लड़की के पिता और भाई फरार है। वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए लड़की और उसकी मां को हिरासत में लिया है। मृतक लड़के की पहचान रंजीत साह के 16 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 16 वर्षीय रूपेश कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने लगमा नहर के समीप उसके घर पहुंचा था। इसके बाद लड़के के पिता रंजीत साह को सुबह लड़की ने फोन कर बताया कि आपके लड़के को मेरे घरवाले ने पीट-पीट कर मार दिया है। जिसके बाद लड़के के परिजन लड़की के घर पहुंचे।
वही मामले की जानकारी होने के बाद सदर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने लड़की के घर से नाबालिग लड़के का शव बरामद किया। इस मामले में मृतक रूपेश कुमार के पिता रंजीत साह ने प्रेम प्रसंग में हत्या होने की बात से इनकार करते हुए बताया कि मैंने सुनील शर्मा को डेढ़ लाख रूपया उधर दिया था। पैसे को लेकर कई बार सुनील शर्मा से वाद विवाद भी हुआ था। फिर कल रात में सुनील शर्मा ने कहा कि मैं पैसा वापस दे रहा हूं। तब मैंने अपने बेटे को पैसा लेने उसके घर भेजा, उसके बाद उन लोगों ने मेरे बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी है।
पुलिस ने नाबालिग युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन और जमुई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वही इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालीग युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस हत्याकांड मामले में अनुसंधान कर रही है। मृतक का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल पाएगा।
वही इस घटना के बाद पूरे जमुई शहर में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट