सिकंदरा, आगामी 17 जुलाई को युवा डाक बम सेवा सिकन्दरा जाएगा कांवरियों की सेवा में जलेबिया मोड़। बता दे कि सावन का पवित्र माह शुरू हो गया है। शिव भक्तों सुल्तानगंज से जल ले कर देवघर बाबा भोले को जल चढ़ाने पैदल सेकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जाते है। सभी शिवभक्त में एक अलग उत्साह होता है। इस दरमियान रास्ते मे बोल बम डाक बम की सेवा के लिए कई जगहों पर सेवा भी दी जाती है। इस नेक कार्य मे कई सालों से सिकंदरा प्रखंड युवा डाक बम सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा भी काफी अच्छी सेवा दिया जाता हैं। जिसको ले कर सेवा समिति की और से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है । 17 जुलाई को जिलेबिया मोड़ के लिए हाजरो की सांख्य में शिवभक्त निकलेंगे। यह सेवा शिविर निशुल्क होता है।
जानकारी देते हुए अध्यक्ष मंटू भगत ने बताया कि शिविर में जाने से पूर्व दुखरहन स्थान से हरी झंडी दिखाकर जिलेबिया मोड़ के लिए रवाना किया जाएगा। सिकंदरा प्रखंड के सभी शिव भक्तों से संस्था के सदस्यों के द्वारा मिलजुल कर सहयोग करने का आग्रह किया गया है। शिविर में सभी कमरिया भक्तों के लिए विश्राम की व्यवस्था के साथ दवा, मसाज, गर्म पानी, नींबू, चाय, ठंडा पानी एवं डाक बम के लिए स्पेशल ग्लूकोज, पानी, फल, मेवा की व्यवस्था की जाती है। मौके पर उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, सचिव नवीन वर्णवाल, महासचिव गगन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुन्ना केसरी, संयोजक सूरज गुप्ता, अंकेक्षक प्रवीण मिश्रा, प्रवक्ता राजेश मिश्रा, व्यवस्थापक संजय ठाकुर, प्रबंधक गोल्डन गुप्ता, संयोजक डॉक्टर कुमार सच्चिदानंद एवं सदस्य में सुखो सिंह, सोनू केसरी, रामानंद पंडित, संतोष वर्मा, राकेश वर्णमाल, संयोजक विनोद महतो, मुकेश यादव, विनोद तांबेकर, राकेश बरनवाल का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट