जमुई, बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी के दिवंगत थानाध्यक्ष शहीद नंदकिशोर यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर जिले के सभी थाना में 2 मिनट का मौन रखा गया। एसपी कार्यालय में एसपी डॉ शौर्य सुमन और कार्यालय में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर शहीद नंदकिशोर यादव को श्रद्धांजलि दिया।
आपको बता दें कि बिहार के समस्तीपुर जिले में पशु तस्करी की सूचना पर मोहनपुर ओपी के दिवंगत थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव अपराधियों की धरपकड़ के लिए रेड पर निकले थे। रेड में उन्हें सफलता भी मिली थी। उन्होंने मवेशी लदे एक ट्रक, एक पिकअप के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंचे थे। वही रेड के दौरान एक अपराधी ने अंधेरे में फायरिंग कर दिया था। फायरिंग में थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव को सर पर गोली लग गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसके बाद पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव की बहादुरी के चर्चे पूरे पुलिस महकमे में हो रही है और उनकी शहादत से पूरे पुलिस महकमे में शोक का माहौल व्याप्त है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट