जमुई, खैरा- गरही मुख्य मार्ग के एसएसबी कैंप के समीप एक मारुति कार 20 फीट गहरे नहर में गिर जाने से हुआ हादसा. मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई और तीन युवक घायल हो गए. बताया जाता है कि सभी लोग जन्म स्थान से देर रात पिकनिक मना कर मारुति कार से लौट रहे. खैरा गरही के पास मारुति कार की रफ्तार तेज होने की वजह से अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे नहर में जा गिरा. जहां मौके पर ही एक युवक चरकापत्थर इलाके के चिरैया गांव के प्रमोद कुमार पिता मुनेश्वर यादव की मौत हो गई. वही खैरा इलाके के ओझबाडीह गांव का रहने वाला नीतीश कुमार और अरविंद कुमार तथा चिरैया गांव का विकास कुमार पिता राजू यादव घायल हो गया.
घटना के बारे में घायल विकास ने बताया कि हम और प्रमोद मोटरसाइकिल से जन्मस्थान जा रहे थे. तभी रास्ते में मारुति कार में नीतीश और अरविंद जो सिकंदरा जन्मस्थान पिकनिक के लिए जा रहा था. हम लोगों ने अपने मोटरसाइकिल को एक जगह खड़ी करने के बाद मारुति कार से सभी सिकंदरा चले गए. पिकनिक मनाने के बाद लौटने के क्रम में अंधेरा हो जाने के कारण सड़क किनारे नहर का पता नहीं चला और मारुति कार नहर में जा गिरा जहां घटनास्थल पर ही प्रमोद की मौत हो गई.
सभी घायलों को एसएसबी जवान के द्वारा देर रात जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है.इधर घटना की सूचना खैरा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है औऱ शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट