बरहट, मलयपुर थाना के पुलिस ने पासवान ढाबा के समीप बुधवार को एक लग्जरी कार से 4 डब्बे से लगभग 200 लीटर स्प्रिट बरामद किया। हालांकि मौके से वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि मलयपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से एक लाल रंग की कार से अवैध समान जा रहा है। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ कटौना बायपास रोड पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया।इस दौरान गिद्धौर की ओर से एक लाल रंग की कार संख्या जेएच 10 पी 2133 को आते देख उसे रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही कार चालक अपनी गाड़ी को चकमा देकर भगा लिया।तब पुलिस ने उक्त गाड़ी की पीछा करना शुरू किया। पुलिस को पीछे आते देख कार चालक कटौना पेट्रोल पंप के आगे पासवान ढाबा के पास सड़क पर गाड़ी खड़ी कर भाग निकला।जब तक पुलिस की गाड़ी पहुंचती तब तक चालक फरार हो चुका था। हालांकि पुलिस ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया किन्तु वह हाथ नहीं आया।तब पुलिस ने कार की तलाशी लिया तो प्लास्टिक के चार गैलन से तकरीबन दो सौ लीटर स्प्रिट बरामद किया । इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह कहते हैं कि एक कार से 200 लीटर स्प्रिट की बरामदगी की गई है। अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट