जमुई,रविवार को 215 बटालियन मलयपुर सीआरपीएफ के अधिकारी जवान व उनके परिवार,बच्चो ने एक साथ मिलकर भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे मेगा प्लांटेशन योजना अन्र्तगत मलयपुर पुलिस लाईन के प्रांगण मे आम कटहल, पीपल, बरगद , नीम, अमरूद,bजामुन, अर्जुन, आवला, अशोक सहीत फलदार और छायादार वृक्षारोपण किये. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी 215 बटालियन ललन कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावारण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है. वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प हम सभी को लेने कि आवश्यकता है.
वृक्षों के अभाव में आज का वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है. जिसका प्रभाव सभी जीवधारियों पर पड़ रहा है जैसा कि आप सभी को मालुम है कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन के अभाव में कई आदमी अपना जीवन गवा दिये. पेड़ पौधे वायु के हानिकारक कार्बन डाईऑक्साइड का शोषण करके लाभदायक आक्सीजन छोड़ते है. आक्सीजन ही जीवन है,जीवधारी उसे लेकर जीवित रहते है. वृक्षारोपण मानव समाज का महत्वपुर्ण दायत्त्वि है. पृथ्वी पर वृक्षों की पर्याप्त संख्या में होना बहुत ही आवश्यक है.
साथ ही उन्होने कहा कि जिस प्रकार से पेड़ लगातार काटा जा रहा है उस अनुपात में वृक्षारोपण नही किया जा रहा है,इससे पर्यावरण के संतुलन का खतरा मंडराने लगा है. अगर धरती के बढ़ते तापमान पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले समय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
इस कार्यकम के माध्यम से कमाण्डेंट 215 बटालियन ने आम जनता से भी अपील किये कि सभी व्यक्ति अपने हाथो से कम से कम एक एक पेड़ जरूर लगाये. ताकि वृक्षों के अभाव में वातावरण के प्रदूषण एवं पर्यावरण के असंतुलन का खतरा होने से रोका जा सकें. साथ ही साथ भविष्य में हम सभी स्तन धारी जीव को प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता रहे.
215 बटालियन सीआरपीएफ की सभी कंपनियों के जवान व अधिकारीयों के द्वारा जमुई,नवादा एवं मुगेर जिले के अलग-2 स्थानों आज लगभग 500 पेड़ वृक्षारोपण किया जा रहा है.इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी 215 बटालियन ललन कुमार,उप कमाण्डेट श्री विजेन्द्र कुमार मीणा,मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्री सुभाष कुमार सुमन, अधीनस्थ अधिकारी जवान एवं उनके परिवार व बच्चे मौजूद थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट