जमुई, 215 बटालियन सीआरपीएफ मलयपुर जमुई कैंप परिसर में स्वर्गीय सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कमांडेंट 215 बटालियन श्री जोगेंद्र सिंह मौर्य की अध्यक्षता में किया गया । इस कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी श्री मनोज कुमार, उप कमांडेंट श्री विजेंद्र कुमार मीना एवं अधीनस्थ अधिकारी व सभी जवान उपस्थित थे।
इस शुभ अवसर पर उपस्थित सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कमांडेंट 215 बटालियन श्री जोगेंद्र सिंह मौर्य ने कहा कि पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल को एकता का प्रतीक माना जाता है और उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने एकता और अखंडता को बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया था और देश के सभी नागरिकों को एकता का संदेश देते थे।
आज उसी का परिणाम है कि भारत देश आजाद है क्योंकि भारत से अंग्रेज को निकालना किसी एक अकेला व्यक्ति के बस की बात नहीं थी, भारत में जब लोगों की एकता दिखाई थी तब अंग्रेज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और उन्हें भारत छोड़कर जाना पड़ा साथ ही उन्होंने कहा कि देश के सभी लोगों का यह परम कर्तव्य है कि वे स्वार्थ और गुट बंदी के विचारों को छोड़कर समस्त राष्ट्र का हित चिंतन करते हुए जनता में राष्ट्रीय एकता की भावना उत्पन्न करें।
215 बटालियन के कार्मिकों ने जमुई स्टेडियम से मलयपुर पुलिस लाइन तक आयोजित एकता के लिए दौड़ में भाग लिया इसके अलावा एकता अखंडता और सुरक्षा की भावनाओं को बढ़ावा देने हेतु 215 बटालियन मुख्यालय से बरहट तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें 215 बटालियन के अधिकारी व जवानों के साथ-साथ स्थानीय जनता ने भाग लिया। इस अवसर पर 215 बटालियन के जवानों ने मार्च पास्ट भी किया अंत में कमांडेंट 215 बटालियन के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी व जवानों को राष्ट्रीय एकता दिवस की प्रतिज्ञा दिलाया गया।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट