जमुई,27 सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव रखा और दिसंबर माह में संयुक्त राष्ट्र की साधारण महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाने का निर्णय लिया. जिसका समर्थन सिर्फ 90 दिनों में विश्व के 197 देशों ने किया और उसी दिन से पूरा विश्व
मे प्रतिवर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.इस उपलक्ष में आज प्रातः काल मलयपुर पुलिस लाइन के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष में 215 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारी जवानों ने समाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सातवा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया. योगा गुरु अजीत ब्राह्मण उपस्थित होकर सभी को योग की महत्व उनसे होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा निर्गत कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योग करवाया. इस दौरान उन्होंने योगासन, सूर्यनमस्कार, कपालभाति ओम विलोम धनुरासन वज्रासन ब्राह्मणी आदि प्रकार का योग अभ्यास करवाया साथ ही साथ उन सभी आसनों से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया.
इस 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कमांडर 215 बटालियन मुकेश कुमार उप कमांडेंट श्री संदीप श्री बृजेंद्र कुमार मीणा एवं अधीनस्थ अधिकारी वह जवान साथ मिलकर योगाभ्यास किया.कार्यक्रम के पश्चात कमांडेंट श्री मुकेश कुमार ने वहां पर उपस्थित प्रवीण अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों को संबोधित करते हुए आज के इस सातवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह अनुशासन है समर्पण है और इसका पालन पूरे जीवन भर करना चाहिए. साथ ही आज के दिन के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निर्गत कॉमन योगा प्रोटोकोल के तहत घर पर योग और परिवार के साथ योग के बारे में चर्चा करते हुए आम आदमी से अपील की है कि वह इस करोना महामारी से बचने के लिए अपने अपने घर में ही प्रत्येक दिन कम से कम 45 मिनट कॉमन योगा प्रोटोकोल के अनुसार योगाभ्यास जरूर करें. जिससे आपके शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ-साथ आप सभी स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे. अंत में सभी को योगाभ्यास करने का सलाह देते हुए एवं अपने परिवार एवं दोस्तों को प्रत्येक दिन कम से कम 45 मिनट तक योगाभ्यास करने के बारे में जागरूक करने एवं करे योग रहे निरोग का संकल्प दिलाया.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
215 बटालियन सीआरपीएफ ने मलयपुर पुलिस लाइन में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
