सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची एसडीआरएफ की टीम
सिकन्दरा थानाक्षेत्र के मंजोष गांव के काला आहर में जीएसआई कर्मी के डूबने के 22 घन्टे बाद बुधवार की दोपहर पानी में उपलाता शव को पुलिस ने बरामद किया है।बताया जाता है कि मंजोष गांव के काला आहर में लगभग छः महीने से जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर ड्रिलिंग कर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा था।अधिक वर्षा होने के कारण लगभग दस दिनों से सर्वेक्षण का कार्य बंद पड़ा था।वहीं जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया की गाड़ी से दो कर्मी मंगलवार को मुआयना करने मन्जोष गांव पहुंचे थे।
जिसमें एक जीएसआई कर्मी भागलपुर जिले के पिरपैती गांव निवासी संतोष मरांडी अपने कपड़े को खोलकर आहर में पानी की गहराई मापने लगा,इसी क्रम में वह अधिक गहराई में चला गया और लापता हो गया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लापता कर्मी की खोजबीन को लेकर एसडीआरएफ टीम को सूचना भी दी।लेकिन एसडीआरएफ की टीम आना मुनासिब नहीं समझा।नतीजतन 22 घन्टे बाद आहर के किनारे शव उपलाता मिला।खेत की ओर जा रहे स्थानीय ग्रामीणों की नजर उपलाता शव पर पड़ा।जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिकन्दरा पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस जीएसआई कर्मी के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया।