सोनो थाना के थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. एनएच 333 मुख्य मार्ग की रास्ते से शराब कारोबारी झारखंड से शराब की खेफ को लेकर सोनो मुख्य मार्ग की ओर से शराब तस्करी करके ले जा रही है. इसकी जानकारी मिलते ही सोनो थाने की पुलिस ने तात्पर्य कारवाई करते हुए लिपटवा मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाकर एक अपाची मोटरसाइकिल से 23 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान सोनू कुमार पिता श्रीकांत गोस्वामी बताया जा रहा है. पुलिस मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बिहार सरकार के द्वारा शराब बंदी को लेकर बड़े पैमाने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वही शराब कारोबारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट