जमुई, श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के एडिप योजना के तहत पूर्व चिन्हित 238 दिव्यांगों को निशुल्क सहायता उपकरण का वितरण शिविर लगाकर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी एवं एलिम्को के उप महाप्रबंधक संजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के कुल 1344 लाभार्थियों को एडिप योजना के तहत एक करोड़ 19 लाख 35 हजार रुपए के सहायता उपकरण का निशुल्क वितरण किया जाना है, जिसका प्रारंभ आज जमुई के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम से किया जा रहा है। आज जमुई, बरहट एवं खैरा प्रखंड के 238 दिव्यांगों को निशुल्क सहायता उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी कीमत 23 लाख 66 हजार रुपए है।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि आज के बाद लक्ष्मीपुर प्रखंड में दिनांक 16 जनवरी 2023 को कुल 358 दिव्यांगजन लाभार्थियों को प्रखंड कार्यालय लक्ष्मीपुर में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कराया जाएगा। प्रखंड झाझा सोनो एवं गिद्धौर का दिनांक 18 जनवरी 2023 को कुल 318 दिव्यांगजन लाभार्थियों का प्रखंड कार्यालय झाझा में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कराया जाएगा। प्रखंड चकाई का दिनांक 20 जनवरी 2023 को कुल 224 दिव्यांगजन लाभार्थियों को प्रखंड कार्यालय चकाई में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कराया जाएगा। उसी तरह दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रखंड सिकंदरा एवं इस्लामनगर अलीगंज के कुल 207 दिव्यांगजन लाभार्थी को प्रखंड कार्यालय सिकंदरा में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन लाभार्थियों के द्वारा जिस प्रखंड में अपना पंजीकरण कराया था उसी प्रखंड अंतर्गत आयोजित शिविर में उपस्थित होकर आवंटित उपकरण को प्राप्त करेंगे।
श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आज दिव्यांग जनों के बीच 172 ट्राईसाइकिल, 30 फोल्डिंग व्हील चेयर, 136 बैसाखी, 48 वॉकिंग स्टीक (छड़ी), 5 रोलेटर, 7 एम.एस.आई.ई.डी किट, 1 ब्रेल किट, 3 स्मार्ट केन, 2 ब्रेल केन, 4 श्रवण यंत्र (कान की मशीन), 18 कृत्रिम अंग का निशुल्क वितरण किया गया। इसके उपरांत जिले के सभी प्रखंडों के दिव्यांग जनों के बीच 823 ट्राईसाइकिल, 148 फोल्डिंग व्हील चेयर, 1 सी.पी. चेयर, 714 बैसाखी, 398 वॉकिंग स्टीक (छड़ी), 23 रोलेटर, 46 एम.एस.आई.ई.डीकिट, 03 ब्रेल किट, 06 सेल फोन, 05 डेजी प्लेयर, 06 एडियल किट, 29 स्मार्ट केन , 10 ब्रेल केन, 108 श्रवण यंत्र (कान की मशीन), 95 कृत्रिम अंग का वितरण निशुल्क किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, एलिम्को के उप महाप्रबंधक संजय सिंह, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि समेत दर्जनों योजना के दिव्यांग लाभुक मौजूद रहे ।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट