आज कोरोना वायरस से पूरा विश्व परेशान है. ऐसे में अंतरिक्ष से एक और आफत आ सकती है. नासा के वैज्ञानिकों ने डेढ़ महीने पहले बताया था की एक बहुत बड़ा उल्कापिंड जोकि हिमालय की चोटी माउंट एवरेस्ट से 3 गुना बड़ी है, पृथ्वी की ओर तेजी से आ रही है. जानकारी के मुताबिक यह उल्कापिंड पृथ्वी से 40 लाख मील दूर से गुजरेगी, जिससे पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं होगा.
नासा के वैज्ञानिक इस उल्कापिंड पर अच्छी तरह नजर बनाए हुए हैं.अगर यह अपनी कक्षा से थोड़ा भी हिलता है,तो पृथ्वी के लिए मुसीबत बन सकती है. इस उल्कापिंड की स्पीड रॉकेट से 3 गुना ज्यादा है. इसी स्पीड से अगर यह किसी ग्रह से या पृथ्वी के किसी हिस्से से टकराता तो कई देशों को बर्बाद कर सकता है या उस ग्रह को तबाह कर सकता है. यह उल्कापिंड भारतीय समयानुसार बुधवार यानी 29 अप्रैल को दोपहर 3:30बजे पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगी.
Aeronautic & Space Science.(ASS) ने अपने टि्वटर हैंडल से इसका वीडियो भी जारी किया था.