जमुई, उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कर्मियों द्वारा बरती गई लापरवाही और अनियमितता बरतने के आरोप में 10 ग्रामीण आवास सहायकों पर उनके वार्षिक मानदेय वृद्धि में 3 वर्ष के लिए रोक लगा दी गई है।
उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं किसी प्रकार से कदाचार में लिप्त पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जमुई जिले में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देश एवं सख़्त मॉनिटरिंग के कारण विकास के सभी क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किए गए हैं।
गौरतलब है कि जमुई जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर राज्य स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी के निर्देशन में जमुई जिले में स्वच्छ ग्राम, आदर्श ग्राम, गोवर्धन योजना इत्यादि बेहतरीन कार्य किए गए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सफल क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी के द्वारा लगातार जमुई जिले के सभी प्रखंडों में लगातार भ्रमण कर आवास निर्माण एवं भुगतान के विभिन्न चरणों का स्वयं मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कर्मियों द्वारा बरती गई लापरवाही/अनियमितता के लिए राकेश कुमार, तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत थम्हन, प्रखंड सोनो, प्रमोद कुमार ग्रामीण आवास सहायक पंचायत टेलवा, प्रखंड झाझा, पवन कुमार पासवान ग्रामीण आवास सहायक प्रखंड चकाई, मोहम्मद नासिर ग्रामीण आवास सहायक प्रखंड चकाई पंचायत दुलमपुर, बृज किशोर यादव ग्रामीण आवास सहायक पंचायत ढढ़वा प्रखंड चकाई, प्रवीण कुमार ग्रामीण आवास सहायक पंचायत अरुण माबांक प्रखंड बाराहाट, विकास सिंह ग्रामीण आवास सहायक पंचायत कुंदरी संकुड़हा प्रखंड जमुई, संजीत कुमार ग्रामीण आवास सहायक पंचायत नूमर प्रखंड बरहट, मोहम्मद इबरार ग्रामीण आवास सहायक पंचायत लखैय प्रखंड बरहट, गंगाधर साहू ग्रामीण आवास सहायक पंचायत बरहट प्रखंड बारहट के 3 वर्षीय मानदेय वृद्धि पर रोक लगा दी गई है।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क