Jamui, सदर थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव में एक सनसनीखेज मामला आया है, जहां 30 वर्षीय चाची का 20 वर्षीय भतीजे पर दिल आ गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग 2 साल से चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद चाचा ने पंचायत बुलाकर स्थानीय काली मंदिर में दोनों की शादी करा दिया। शादी कराने का वीडियो स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार लाखापुर गांव निवासी इंद्रदेव पासवान की पत्नी रूबी देवी का इंद्रदेव पासवान के चचेरे भाई के बेटे पंकज पासवान के साथ 2 सालों से अवैध संबंध चल रहा था। बताया जाता है कि बीती रात भी पंकज पासवान अपनी चाची रूबी देवी से अकेले में मिलने पहुंचा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया। जिसके बाद पंचायत बुलाई गई और पंचायत के फैसले के बाद दोनों की स्थानीय काली मंदिर में शादी करा दिया गया।
वही इस मामले में रूबी देवी के पति इंद्रदेव पासवान ने बताया कि पहली पत्नी की मृत्यु के बाद मैंने रूबी देवी से दूसरी शादी किया था। हम दोनों का 10 साल की एक लड़की भी है। अचानक मुझे पता चला कि मेरी पत्नी का अवैध संबंध मेरे रिश्ते में भतीजे के साथ चल रहा है। जब मैंने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछताछ किया तो उसने कहा मैं तो उसके साथ ही रहूंगी, तुम जहर खा कर मर जाओ।
रूबी देवी पंकज के साथ पटना में शादी करने का भी लगा रही है आरोप
वही रूबी देवी रिश्ते में अपने भतीजे पंकज पासवान पर आरोप लगा रही है कि हम दोनों पटना में कमरा किराए पर लेकर एक साथ कई दिनों तक रहे हैं। वही पटना में हम दोनों ने शादी भी किया है। रिश्ते में भतीजे के साथ अवैध संबंध रखने के सवाल पर वह बताती है कि मैंने पहले इस संबंध से मना किया था, लेकिन पंकज पासवान द्वारा बार-बार जहर खाने की बात कहकर मुझे साथ रखने की बात करता था। जिसके बाद धीरे-धीरे मुझे भी उससे प्यार होने लगा। और हम दोनों के बीच संबंध बन गया अब शादी के बाद मैं पंकज पासवान के साथ ही रहना चाहती हूं।
वही इस मामले में पंकज पासवान का कहना है कि यह सरासर झूठी बात है, मुझे जानबूझकर फसाया गया है। मेरे साथ ग्रामीणों द्वारा जोर जबरदस्ती से पंचायत करा कर शादी कराया गया है। मैं अपनी चाची को साथ रखना नहीं चाहता हूं। मैंने शुरू से इनको चाची माना है और आज भी चाची मानता हूं।वही इस घटना से पंकज पासवान का पूरा परिवार सदमे में है। परिवार के सभी सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। पंकज पासवान के पिता का कहना है कि सभी लोगों ने जानबूझकर मेरे परिवार को फंसाया है। जब मेरे बेटे की शादी कराया जा रहा था उस समय मैंने पुलिस प्रशासन और 112 नंबर पर भी फोन किया था। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा मुझे किसी प्रकार का मदद नहीं मिला। समाज में हमारा इज्जत और मान मर्यादा खराब हो गया है। अगर हमारे परिवार को इंसाफ नहीं मिलता है तो हम लोग जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगे।
वही इस शादी के बाद गांव में चर्चाओं का दौर गर्म है, लोग चाची और भतीजे के बीच अवैध संबंध को लेकर अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं।
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट