वन नेशन वन राशनकार्ड को पूरे भारत में लागू करने के लिए 30 मार्च 2021 तक का समय सरकार ने रखा है,
भारत सरकार खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने ट्विटर पर बताया कि
“वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत अभी देश के 17 राज्य आपस में जुड़े हैं। 1 जून से ओडिशा, नागालैंड, मिजोरम और 1अगस्त से उत्तराखंड, सिक्किम और मणिपुर सहित कुल 23 राज्यों में यह लागू हो जाएगा। बाकी बचे 13 राज्यों के भी 31 मार्च, 2021 तक जुड़ जाने के बाद देशभर में लागू हो जाएगा।
प. बंगाल, असम, अरूणाचल, मेघालय, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप और छत्तीसगढ़ में 31 मार्च 2021 तक काम पूरा करना है.
22 मई को सभी राज्यों के खाद्य मंत्रियों के साथ विडियो कान्फ्रेसिंग में भी मैंने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द सभी PDS पर इंटरनेट कनेक्शन,e-POS लगाने और सभी लाभुकों के आधार सीडिंग का काम पूरा करें। इस संबंध में 23 मई को मैंने सभी मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखा है.
वन नेशन वन राशनकार्ड योजना पूरे देश में लागू हो जाने के बाद कोई भी प्रवासी जिसके पास NFSA राशनकार्ड है, देशभर में कहीं से भी अनाज ले सकते हैं, जिससे लाखों प्रवासियों को लाभ मिलेगा। इसके लिए कोई नया कार्ड नहीं बनेगा। पुराना राशनकार्ड ही पूरे देश में मान्य होगा। ”