मुंगेर लखीसराय NH80 पर सूर्यगढ़ा के पास अपराधियों ने रविवार की देर रात एक कोरियर वाहन को रोक कर लूटपाट की गई थी.लूटपाट कार्ड के 48 घंटे में लूट कांड और हत्या के मामले में डीआईजी मनु महाराज एवं मुंगेर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए.10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही अपराध की घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी सहित,हथियार चार देसी कट्टा , 10 जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल सेट, और लूटी गई दो मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.
घटना में शामिल अमरजीत कुमार उर्फ रंजीत,सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ काजल, भूपेंद्र सिंह, वरुण देव कुमार यह सभी लक्ष्मीपुर गढ़ थाना मुस्लिमफल मुंगेर, जिला मुंगेर एवं बिट्टू कुमार ,पुरुषोत्तम पासवान, दिव्यम कुमार सिंह थाना तारापुर, जिला मुंगेर और अमन कुमार जमालपुर थाना सनोज कुमार थाना मुंगेर घटना में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि मुंगेर की ओर से एक कोरियर वाहन पटना की तरफ जा रही थी.मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के साध बाबा स्थान के पास से एक स्कार्पियो ने पीछा करना शुरू किया.कोरियर वाहन जब सूर्यगढ़ा बाजार से निकली तो मानो चक के पास ओवरटेक करके उसे रोक लिया कुरियर वाहन पर सवार एक व्यक्ति से करीब ₹100000 नगदी और मोबाइल की लूट लिया गया था. इस दौरान चालक मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर केशवपुर निवासी पंकज गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्कॉर्पियो पर आधा दर्जन से अधिक अपराधी सवार थे.इस घटना के 48 घंटे के अंदर मुंगेर डीआईजी मनु महाराज एवं लखीसराय एसपी के साथ मिलकर लगातार छापेमारी वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही थी. वही वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि अपराधी मुंगेर जिले से संबंधित थे.
डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए.सभी 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.लखीसराय एसपी ने घटना का पर्दाफाश करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की बात कही है.
धर्मेंद्र कुमार के साथ सुनील कुमार की रिपोर्ट