जमुई, जिला अंतर्गत क्यूल, बरनार, आंजन, उलाई तथा अन्य नदियों के 48 बालू घाटों की 47 कलेक्टर बनाकर 5 वर्षों के बंदोबस्ती के लिए ई टेंडर के माध्यम से निविदा निकाली गई है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा 5 वर्षों के लिए निविदा निकाला गया है। जिसमें जमुई जिला के विभिन्न नदियों के अलग-अलग घाटों को 47 कलेक्टर बनाकर नीलामी के लिए ई निविदा प्रकाशित कर दिया गया है। निविदा से संबंधित सभी विवरणी जिला के वेबसाइट एवं बिहार सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जितने भी बालू घाटों की नीलामी होगी सभी ई टेंडर के माध्यम से किया जाएगा। निविदा भरने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है। निविदा की प्रक्रिया के बाद चयनित संवेदक द्वारा सरकार के नियमानुसार बालू का उत्खनन कर सकेंगे।
जमुई, खैरा, बरहट, गिद्धौर, सोनो, चकाई प्रखंड में किऊल आंजन, उलाई , बरनार नदी एवं अन्य नदियों के बालू घाटों का बंदोबस्ती हो जाने से अवैध बालू उत्खनन, भंडारण पर लगाम लगेगा। बालू घाटों की बंदोबस्ती हो जाने से सरकार को भरपूर राजस्व मिलने की संभावना है। इसके साथ ही बालू की कालाबाजारी पर रोक लगेगी, जिससे आम जनों को निर्माण कार्य में लागत काम आएगी और जिले भर में निर्माण कार्य में तेजी आएगी।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट